जिला जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
संवाददाता, भागलपुर. दरभंगा में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 20वीं बिहार राज्य जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम घोषित कर दी गयी है. जिला बॉल बैडमिंटन सचिव अमर आहुजा ने बताया कि चयनित टीम 27 नवंबर को दरभंगा के लिए रवाना होगी. टीम इस प्रकार है.बालक वर्ग […]
संवाददाता, भागलपुर. दरभंगा में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 20वीं बिहार राज्य जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम घोषित कर दी गयी है. जिला बॉल बैडमिंटन सचिव अमर आहुजा ने बताया कि चयनित टीम 27 नवंबर को दरभंगा के लिए रवाना होगी. टीम इस प्रकार है.बालक वर्ग – गौतम कुमार, मो मेहताब, छोटू कुमार, पंकज कुमार, प्रभाकर कुमार, निरंजन कुमार, उत्तम कुमार, शुभम कुमार. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चंदन, दीपक व बलराम हंैबालिका वर्ग – दरखशां, साहिना आफताब, कहकशां, फरजाना, शालू, राज नंदनी, अन्नपूर्णा, नाहिद अख्तर, शिवानी, फिरदौस. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर अशरफी, फरहत व राज कुमारी हैं.