ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस को लेकर बंद रही साढ़े छह घंटे बिजली
संवाददाता, भागलपुर सबौर और कहलगांव के बीच ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस को लेकर दक्षिणी शहर समेत सबौर और गोराडीह क्षेत्र में साढ़े छह घंटे बिजली बंद रही. हालांकि बिजली बंद रखने का समय पांच घंटा ही निर्धारित था, लेकिन बिजली आपूर्ति डेढ़ घंटे ज्यादा बंद रही. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 बंद रहने से […]
संवाददाता, भागलपुर सबौर और कहलगांव के बीच ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस को लेकर दक्षिणी शहर समेत सबौर और गोराडीह क्षेत्र में साढ़े छह घंटे बिजली बंद रही. हालांकि बिजली बंद रखने का समय पांच घंटा ही निर्धारित था, लेकिन बिजली आपूर्ति डेढ़ घंटे ज्यादा बंद रही. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 बंद रहने से दक्षिणी शहर को बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.