संपर्क यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला जदयू के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह की अध्यक्षता में सोमवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उन्होंने सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.जदयू […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला जदयू के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह की अध्यक्षता में सोमवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उन्होंने सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.जदयू पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में सभी सक्रिय व वरीय साथियों को जोड़ने के लिए जिला अध्यक्ष को भी बधाई दी. बैठक में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर, शंकर समाजवादी, लक्ष्मीकांत मंडल, प्रो बबुवानंद सिंह, श्रीकांत मंडल, छविनाथ कुशवाहा, नीलम कुमारी नीलू, सुनीता सिंह, अरुण वर्मा, ऊषा देवी, प्रकाश दास, परवेज आलम, विनय कुमार, मोहन मंडल, मो हसीब आदि उपस्थित थे. जदयू महानगर के महासचिव ओम प्रकाश साह ने बैठक कर जिला अध्यक्ष पर लगाये गये आरोप को निराधार बताया. उन्होंने जिला अध्यक्ष श्री साह पर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वे श्रेष्ठ जिला अध्यक्ष हैं. बैठक में दुर्गेश साह, मित्तो साह, रंजीत साह, ब्रह्मदेव साह, अनिल प्रसाद सिंह, अजय गोस्वामी, संतोष पाल, अनुपम कुमार राय, अभिषेक मालाकार, दिलीप कुमार साह, मिथिलेश साह, राहुल पाल आदि उपस्थित थे.