जानते नहीं सांसद का आदमी हूं
संवाददाता,भागलपुर. जीरो माइल के पास प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट जांच के लिए जीरो माइल थाना ने एक मोटरसाइकिल को रोका तो, मोटरसाइकिल सवार युवक गुस्सा कर जीरो माइल थाना के एसआइ को हड़काते हुए बोला, जानते नहीं हो सांसद का आदमी हूं. इस पर एसआइ ने उसकी गाड़ी के चाबी को ले लिया, तो युवक ने […]
संवाददाता,भागलपुर. जीरो माइल के पास प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट जांच के लिए जीरो माइल थाना ने एक मोटरसाइकिल को रोका तो, मोटरसाइकिल सवार युवक गुस्सा कर जीरो माइल थाना के एसआइ को हड़काते हुए बोला, जानते नहीं हो सांसद का आदमी हूं. इस पर एसआइ ने उसकी गाड़ी के चाबी को ले लिया, तो युवक ने एसआइ का हाथ पकड़ लिया और कहा कि चाबी देते हो की नहीं. इस पर थाना के जवानों व एसआइ गुस्सा कर उसे थाना के अंदर ले जाने लगे. युवक थाना के अंदर नहीं गया और पुलिस को उसकी चाबी लौटानी पड़ी.