भागलपुर: अद्वैत मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एएमआइटी) की ओर से बुधवार को दिशा न्यूक्लियस के कांफ्रेंस हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. सेमिनार में एएमआइटी के अकादमिक निदेशक डॉ जनार्दन झा ने 30 को होनेवाली चयन परीक्षा, नामांकन व छात्रवृत्ति की जानकारी दी.
डॉ झा ने कहा कि जुलाई से बीटेक की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मंदार विद्यालय पीठ द्वारा संचालित इस संस्थान में पांच ट्रेडों की चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई होगी, इसमें मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रिकल शामिल हैं. बीआइटी मेसरा के कुलपति रह चुके डॉ झा ने कहा कि 30 जून को मंदार विद्यापीठ द्वारा भागलपुर, मधेपुरा, धनबाद आदि शहरों में चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद नामांकन लिया जायेगा.
प्रत्येक ट्रेड में 60 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा. स्व आनंद शंकर माधवन ने अति पिछड़ा क्षेत्र में गरीबों को तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से तकनीकी संस्थान की परिकल्पना की थी, जो अब धरातल पर उतर आया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में कंप्यूटर क्लास, आधुनिक पुस्तकालय, खेल ग्राउंड, एलसीडी प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है.
बेहतर हॉस्टल, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. प्राचार्य डॉ एसपी मिश्र, ट्रस्टी मेंबर डॉ कुमार राजेश प्रशासनिक निदेशक के रूप में कार्य करेंगे. एमआइटी के पूर्व प्राचार्य डॉ आरसी दास मेकेनिकल की शिक्षा देंगे.
इंजीनियर मृत्युंजय कुमार मलिक, ज्योतिमय नंदी, विवेक कुमार व संजय कुमार समय-समय पर छात्रों को पढ़ायेंगे. प्रशासनिक निदेशक डॉ कुमार राजेश ने कहा कि टेस्ट में बेहतर अंक व 12वीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर मेधावी व गरीब तबके के बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार का यह पहला संस्थान होगा, जहां एनिमेशन के माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाया जायेगा.