अपराधी बन्नी गिरफ्तार
तिलकामांझी के हटिया रोड से पकड़ाया- चार थानों की पुलिस कर रही है पूछताछ- तिलकामांझी पंप मैनेजर से लूट का था मास्टर माइंड – अप्रैल माह से पुलिस लगी थी बन्नी के पीछेसंवाददाता, भागलपुर अपराधी बन्नी मियां को इशाकचक पुलिस ने सोमवार रात हटिया रोड स्थित एक क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया. बन्नी अपने भाई […]
तिलकामांझी के हटिया रोड से पकड़ाया- चार थानों की पुलिस कर रही है पूछताछ- तिलकामांझी पंप मैनेजर से लूट का था मास्टर माइंड – अप्रैल माह से पुलिस लगी थी बन्नी के पीछेसंवाददाता, भागलपुर अपराधी बन्नी मियां को इशाकचक पुलिस ने सोमवार रात हटिया रोड स्थित एक क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया. बन्नी अपने भाई के लिए उक्त क्लिनिक में किसी काम से पहुंचा था, जहां पहले से तैनात इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने उसे दबोच लिया. भागलपुर पुलिस को लंबे अरसे से बन्नी की तलाश थी. कई बार पुलिस को चकमा देकर भागा था28 अप्रैल को पुलिस लाइन के पास तिलकामांझी पेट्रोल पंप के मैनेजर सुजीत उपाध्याय से लूटपाट और फायरिंग मामले में बन्नी मास्टर माइंड था. अप्रैल माह से तिलकामांझी व इशाकचक पुलिस बन्नी की तलाश कर रही थी. इस दौरान कई बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. फिलहाल बन्नी को इशाकचक थाने में रखा गया है, जहां उससे चार थानों की पुलिस पूछताछ कर रही है. देर रात कई स्थानों पर छापेमारीबन्नी की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात कई स्थानों पर छापेमारी की. उसके पास हथियार होने की सूचना पुलिस को मिली है. रात में अचानक मुखबिरों ने पुलिस को बन्नी के बारे में सूचना दी कि वह क्लिनिक में आनेवाला है. इस सूचना पर इशाकचक पुलिस तुरंत हरकत में आयी और जाल बिछा कर बन्नी को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है. बन्नी पर एक दर्जन से अधिक लूट, छिनतई, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट का मामला शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उसका भाई सन्नी भी इस काम में बन्नी की मदद करता है.