डॉ मृत्युंजय ने इंडोर में भरती मरीजों की जांच की

– सर्जरी में आज होगा दस मरीजों का ऑपरेशन, तपस्वी अस्पताल में भी सामान्य हुई व्यवस्था वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में पदस्थापित सह तपस्वी अस्पताल के संचालक डॉ मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को इंडोर में भरती मरीजों की जांच की. उन्होंने इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों में भरती मरीजों की जांच की.डॉ कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:03 PM

– सर्जरी में आज होगा दस मरीजों का ऑपरेशन, तपस्वी अस्पताल में भी सामान्य हुई व्यवस्था वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में पदस्थापित सह तपस्वी अस्पताल के संचालक डॉ मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को इंडोर में भरती मरीजों की जांच की. उन्होंने इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों में भरती मरीजों की जांच की.डॉ कुमार ने बताया कि तपस्वी अस्पताल में भी पांच मरीजों का ऑपरेशन किया गया है एवं बुधवार को जेएलएनएमसीएच में 10 मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. डॉ कुमार के अस्पताल में नियमित आने की सूचना पर उनसे इलाज कराने अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि हमारा जो काम है वह सामान्य तरीके से पूर्व की तरह ही कर रहे हैं. इधर आदमपुर स्थित तपस्वी अस्पताल में भी मरीजों की आवाजाही धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

Next Article

Exit mobile version