अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला
– चार घंटा एनएच-80 रहा जामप्रतिनिधि, कहलगांव घोघा थाना अंतर्गत पन्नुचक ग्रामवासी विन्देश्वरी चौधरी (55) साइकिल सवार को तेज गति से आ रहा ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. विन्देश्वरी चौधरी सुबह नौ बजे अपने दामाद नवगछिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर को पन्नुचक चौक पर टेंपो पर चढ़ा घरेलू सामान […]
– चार घंटा एनएच-80 रहा जामप्रतिनिधि, कहलगांव घोघा थाना अंतर्गत पन्नुचक ग्रामवासी विन्देश्वरी चौधरी (55) साइकिल सवार को तेज गति से आ रहा ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. विन्देश्वरी चौधरी सुबह नौ बजे अपने दामाद नवगछिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर को पन्नुचक चौक पर टेंपो पर चढ़ा घरेलू सामान खरीदने के लिए घोघा बाजार साइकिल से जा रहा था. भागलपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक बीआर 01 जीए-6554 ने पीछे से उसे कुचल कर भाग गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर गोल सड़क के पास पकड़ लिया. चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक को घटनास्थल पर लाकर एनएच-80 पर ईंट के रोड़े डाल कर सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर घोघा थानाध्यक्ष, रसलपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. दंडाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों से बात कर घोघा मुखिया गया मंडल द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 1500 रुपया व प्रखंड से 20,000 रुपये देने की बात कही. एक बजे जाम को ग्रामीणों ने हटा लिया. घोघा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी.बिन्देश्वरी चौधरी को दो पुत्र एवं दो पुत्री है. दोनों पुत्र दिल्ली में किराना दुकान चलाते हैं. बिन्देश्वरी चौधरी व पत्नी छाया देवी घर में खेतीबारी देखते थे. बिन्देश्वरी चौधरी की मौत की खबर सुन छाया देवी रो-रो कर बुरा हाल था. वह रह-रह कर बेहोश हो रही थी. ग्रामीणों ने एनएच-80 पर जगह-जगह गति सीमा निर्धारण के लिए अनुमंडलाधिकारी से बे्रकर देने की मांग की . सुबह 9 बजे से एक बजे तक सड़क जाम रहा.