मायके में ही हुई हत्या तो हमलोग दोषी कैसे : कासिम
– नासरीन हत्याकांड के आरोपी के पिता ने एसएसपी को लिखा – बरहपुरा में हुई थी नासरीन की दहेज के लिए हत्या संवाददाता, भागलपुर बहरपुरा में नासरीन की दहेज को लेकर हुई हत्या मामले में मो कासिम (नासरीन के ससुर) ने एसएसपी को पत्र लिख कर मामले में अपने पुत्र और पत्नी को निर्दोष बताया […]
– नासरीन हत्याकांड के आरोपी के पिता ने एसएसपी को लिखा – बरहपुरा में हुई थी नासरीन की दहेज के लिए हत्या संवाददाता, भागलपुर बहरपुरा में नासरीन की दहेज को लेकर हुई हत्या मामले में मो कासिम (नासरीन के ससुर) ने एसएसपी को पत्र लिख कर मामले में अपने पुत्र और पत्नी को निर्दोष बताया है. कासिम का कहना है कि नासरीन ने अपने मायके में आत्महत्या की. आत्महत्या के केस से बचने के लिए उसके माता-पिता ने हमलोगों पर दहेज हत्या का केस कर दिया. जब मायके में नासरीन की मौत हुई है, तो हमलोग दोषी कैसे है? कासिम का कहना है कि नासरीन की मौत में मेरे पुत्र और पत्नी को आरोपी बनाया गया है, जो गलत है. जबकि घटना के समय मेरी पत्नी भोपाल में थी. फिर कैसे मेरी पत्नी को इस कांड में आरोपी बनाया गया है. मेरे पुत्र को भी मामले में झूठा फंसाया गया है. नासरीन की मौत उसके मायके में हुई और इसमें उसके परिवार के लोगों की संलिप्तता है. आत्महत्या के केस से बचने के लिए नासरीन के पिता ने झूठी कहानी गढ़ कर हमलोगों पर दहेज हत्या का केस कर दिया. कासिम ने एसएसपी से पूरे मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि उनलोगों ने दहेज की मांग नहीं है.