एसडीओ ने की पेंशन योजना की समीक्षा बैठक

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ, प्रखंड व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित कर कहा कि विकास मित्र का चयन में आपत्ति का निराकरण एक सप्ताह के अंदर जांच कर करें. 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे पेंशन वितरण शिविर की समीक्षा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:02 PM

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ, प्रखंड व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित कर कहा कि विकास मित्र का चयन में आपत्ति का निराकरण एक सप्ताह के अंदर जांच कर करें. 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे पेंशन वितरण शिविर की समीक्षा की. पेंशन वितरण के तीन दिन के अंदर बीडीओ को सचिव द्वारा रिपोर्ट जमा करवाने का निर्देश दिया. जन शिकायत, जिला जनता दरबार, मुख्यमंत्री जनता दरबार व अनुमंडल जनता दरबार के आवेदन को अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में हर मंगलवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया व सुपरवाइजर के साथ आवेदन का निराकरण करना सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कहलगांव सत्य नारायण पंडित, सन्हौला जयवर्द्धन प्रसाद, पीरपैंती राकेश गुप्ता, एडीएसओ राम प्रसाद चौधरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुता बरकात, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह उपस्थित थे.आत्मसमर्पण व कुर्ककहलगांव. बुधुचक थाना अंतर्गत बुधुचक कांड संख्या 20/14 के अभियुक्त गोपी यादव पिता बच्ची यादव ने थाना में आत्मसमर्पण किया. छेड़खानी के आरोप में कांड संख्या 20/14 के अभियुक्त गौरव कुमार पिता फुलेश्वर यादव बुधुचक के घर को कुर्क किया गया.

Next Article

Exit mobile version