मांझी सरकार का रिपोर्ट कार्ड आई वाश: इंजीनियर शैलेंद्र
विधायक की तसवीरमुख्य संवाददाता, भागलपुरजीतन राम मांझी सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड को भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने आई वाश बताया है. विधायक ने कहा कि श्री मांझी जब से मुख्यमंत्री बने हैं. राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है. भागलपुर अभी तक टापू बना हुआ है. भागलपुर के विकास […]
विधायक की तसवीरमुख्य संवाददाता, भागलपुरजीतन राम मांझी सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड को भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने आई वाश बताया है. विधायक ने कहा कि श्री मांझी जब से मुख्यमंत्री बने हैं. राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है. भागलपुर अभी तक टापू बना हुआ है. भागलपुर के विकास व समस्या को समाप्त करने की दिशा में सिर्फ हवाई घोषणाएं हो रही हैं. भागलपुर की सारी उम्मीद टूट गयी. रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा और जनता को भरमानेवाला है.