गैस एजेंसी में डीबीटीएल फॉर्म का वितरण शुरू

भागलपुर: घरेलू गैस पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए शुरू की गयी डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलजीपी) योजना के तहत जिले में सभी गैस एजेंसी संचालकों ने फार्म का वितरण शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी के निर्देशानुसार फिलहाल केवल एचपी गैस के वितरक मां तारा गैस एजेंसी ने फार्म के वितरण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:49 AM

भागलपुर: घरेलू गैस पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए शुरू की गयी डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलजीपी) योजना के तहत जिले में सभी गैस एजेंसी संचालकों ने फार्म का वितरण शुरू कर दिया है.

हालांकि कंपनी के निर्देशानुसार फिलहाल केवल एचपी गैस के वितरक मां तारा गैस एजेंसी ने फार्म के वितरण व कलेक्शन के लिए अलग काउंटर लगाया है. इंडेन कंपनी के गैस वितरकों ने फिलहाल ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की है.

मां तारा एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार से उन्होंने डीबीटीएल योजना के तहत एलपीजी ग्राहकों को बैंक खाता से जोड़ने के लिए फार्म का वितरण शुरू कर दिया है. यह फार्म नि:शुल्क दिया जा रहा है. इसके लिये केवल ग्राहकों को गैस की ब्लू बुक (पासबुक) लेकर आना होता है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनकी एजेंसी से करीब 200 उपभोक्ताओं ने फार्म लिया है. बुधवार से फार्म जमा भी लिया जायेगा और इसके लिये भी दो-तीन अलग काउंटर बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version