Bhagalpur Crime News : संगीन मामले में फरार चल रहे 20 आरोपित गिरफ्तार
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संगीन मामलों में फरार चल रहे 20 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संगीन मामलों में फरार चल रहे 20 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 31.5 लीटर देशी शराब और 15.89 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, दो देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. जमानतीय 14 और गैर जमानतीय 52 मामले के साथ-साथ कुर्की-जब्ती के एक मामलों के वारंट का निष्पादन किया गया. पुलिस ने विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर एक लाख 40 हजार 500 रुपये जुर्माने की राशि भ वसूल की.