Bhagalpur Weather : हीटवेव से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए मायागंज में 20 व सदर में छह बेड का लू वार्ड तैयार
जिले में तेज धूप व लू का असर अब बढ़ने वाला है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर हीटवेव की चपेट में आये मरीजों के इलाज के लिए शहर के मायागंज व सदर अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है.
जिले में तेज धूप व लू का असर अब बढ़ने वाला है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर हीटवेव की चपेट में आये मरीजों के इलाज के लिए शहर के मायागंज व सदर अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छह बेड का लू वार्ड बनाया गया है. वहीं, मायागंज अस्पताल के मेडिसीन विभाग में 20 बेड का लू वार्ड तैयार किया गया है. दोनों अस्पतालों से जानकारी मिली है कि अबतक लू की चपेट में आये एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. आने वाले समय में जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि होगी. मरीज भी बढ़ते जायेंगे. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि लू वार्ड में डॉक्टर, दवा व उपकरण लगाये गये हैं. हीटवेव से ग्रसित मरीजाें के इलाज की तैयारी पूरी हो गयी है. वहीं, सदर अस्पताल के प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में तैयार लू वार्ड में ऑक्सीजन, आरएल व एनएस जैसी दवा व स्टाफ की व्यवस्था की गयी है. यहां पर एसी भी लगाया गया है.
खराब एसी व पंखे की तैयार हो रही है सूची
मायागंज अस्पताल में खराब पड़े एसी व पंखे को चिह्नित किया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि खराब एसी व पंखे की मरम्मत की जायेगी. अगर मरम्मत से भी काम नहीं बनता है, तो नया एसी व पंखा लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी, ओपीडी व इंडोर समेत अन्य वार्डों में सर्वे कर पता लगाया जा रहा है कि किस जगह का एसी या पंखा काम नहीं कर रहा है.
पेयजल की व्यवस्था होगी दुरुस्त
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि पंखे व एसी के अलावा हर वार्ड में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इंडोर वार्ड में विभिन्न जगहों पर लगे वाटर फिल्टर व आरओ की जांच की जा रही है. जरूरत के अनुसार अलग से पानी की व्यवस्था की जायेगी.धूप में निकलें, तो बरतें सावधानी
डॉक्टरों ने बताया कि धूप में निकलने के समय लोग सावधानी बरतें. खासकर छोटे बच्चे, वृद्धि व महिलाओं को खूब पानी पीकर बाहर छाता लेकर निकलना चाहिये. बीमार पड़ने पर इलेक्ट्रल समेत नींबू पानी का सेवन करना चाहिये. इसका ख्याल रखें कि शरीर में पानी की मात्रा कम न हो. जरूरत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. आंख के बचाव के लिए काला चश्मा व सिर पर टोपी व गमछा रखें. पूरे तन को ढंकने वाला सफेद सूती कपड़ा पहने.