अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर कार्यालय में गुरुवार को जिले के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के लिए टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण किया गया. नियोजन सेवा विस्तार कार्यक्रम के तहत मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित 20 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार से संबंधित ट्रेड का टूल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया. साथ ही नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 74 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तक स्टडी किट के रूप में दिया गया. वितरण सहायक निदेशक (नियोजन) तौसिफ कयूम एवं नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद द्वारा किया गया. मौके पर कुशल युवा केंद्र के संचालक विजय आनंद, कार्यालय के कर्मी मणीकांत, जैकी, विवेक कुमार, रजी अहमद आदि उपस्थित थे.
15 को रालोमो के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का आगमन
राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से गुरुवार को विशनपुर जिछो स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुमन कुमार प्रसून की अध्यक्षता में बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर को बसंतपुर महादेव मंदिर परिसर में पार्टी की सदस्यता का महापर्व सह जनसभा का आयोजन होगा. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शिरकत करेंगे.प्रदेश सचिव सुमित कुशवाहा ने बताया कि पार्टी सभा में कुशवाहा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वर्मा उर्फ अभिषेक वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज, प्रदेश महासचिव डॉ भवेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव सुमित कुशवाहा, युवा प्रदेश महासचिव अमित सिंह, जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी विभूति सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सुभाष मंडल, युवा जिला उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, युवा जिला सचिव कार्तिक कुमार, जिला सचिव नवीन कुमार सिंह, कन्हैया यादव, विशुनदेव सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है