कला केंद्र में अंगुली के सहारे बनी 200 मीटर की स्कॉरल पेंटिंग बना आकर्षण का केंद्र

कला केंद्र पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से रविवार को रंग कथा के दूसरे दिन देशभर में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की बनायी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:13 PM

कला केंद्र पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से रविवार को रंग कथा के दूसरे दिन देशभर में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की बनायी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी. अतिथियों ने पेंटिंग की खूब प्रशंसा की. कला केंद्र परिसर में 200 मीटर दायरे में बनायी गयी स्कॉरल पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रहा. यह नाथनगर के रहने वाले पूर्व छात्र सेंट जोसेफ स्कूल से कला शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए अनिल कुमार द्वारा बिना ब्रश के अंगुली के सहारे बनायी गयी है. छात्रसंघ के सचिव शशि शंकर ने बताया कि अनिल कुमार 1980 बैच का छात्र रहा है. 200 मीटर की पेंटिंग में भागलपुर के धरोहर व विरासत को चित्रों में संजोने का प्रयास किया गया है. इसमें जहां अजगैबीनाथ से बैद्यनाथ धाम तक की कांवर यात्रा को दर्शाया गया है. इसमें कांवरिया मार्ग, सुइया पहाड़, गोड़ियारी नदी आदि को भी दर्शाया गया है. अकबरनगर में जाम की समस्या, तो बरारी के राधाकृष्ण मंदिर, गंगा किनारे का मनोरम दृश्य, भागलपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र, गोपालन को बढ़ावा देते हुए विकसित कृषि क्षेत्र व हरियाली को दर्शाया गया है. विक्रमशिला सेतु को उकेरा गया है. वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा एक कमरे में पेंटिंग प्रदर्शनी में शालू सिन्हा की आकर्षक पेंटिंग प्रदर्शनी, डॉ ज्योत्सना पांडेय की वॉयल पेंटिंग ने अतिथियों को एकटक निहारने को मजबूर कर दिया. आयेाजन में कोषाध्यक्ष रूपम रानी, पंकज मणि, मूदुला सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला, अमृता, गुलशन, राहुल, सार्थक, मनोज, नूतन सिंह, मोना सिंह, शालिनी सिंह, रूपम, श्रीकांत, प्रदीप झुनझुनवाला, शितांशु अरुण, बबीता सिंह, मिंटू मियांदाद, अमृता सिंह, अनिल, शालिनी सिन्हा, सरिता सिंह, कृशिका, जय कुमार, गुलशन कुमार, चित्रसेन कुमार सिंह, मेघा यादव, अमलेंदु कुमार, अंजन, नवनीता शर्मा, आलोक, सौरभ, शर्कित, मिथिलेश कुमार, नरेंद्र (लल्लू), वंदना कुमारी, वीणा मिश्रा और सबिता पाठक का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version