मुरारी झा को जिला संयोजक का दायित्व

फोटो- मुरारी 9- नव मनोनीत संयोजक मुरारी झा-एवीबीपी में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय-शिक्षा में अराजकता के खिलाफ आंदोलन करेगी परिषदसहरसा . अखिल विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को पंचवटी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व नगर सह मंत्री मुरारी कुमार झा को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

फोटो- मुरारी 9- नव मनोनीत संयोजक मुरारी झा-एवीबीपी में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय-शिक्षा में अराजकता के खिलाफ आंदोलन करेगी परिषदसहरसा . अखिल विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को पंचवटी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व नगर सह मंत्री मुरारी कुमार झा को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया. बैठक में शिक्षा में अराजकता के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन निदान के लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे है. प्रदेश के निर्णयानुसार आगामी 1 दिसंबर से छह दिसंबर तक कॉलेज में समस्या संग्रह अभियान चलाये जाने की बात कहीं गयी. इस मौके पर संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, सोमू आनंद, मोनू झा, अभिषेक कुमार, सुजित सान्याल, प्रो कामख्या नारायण सिंह, विकास पाठक, शशिशेखर कुमार, जयंत जोशी, राकेश झा, अमरदीप झा, रणवीर गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version