अंचलाधिकारी सहित 12 लोगों पर नालसी मुकदमा
संवाददाता भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र निवासी तारा खातून ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बुधवार को अंचलाधिकारी जगदीशपुर नवीन भूषण, कपिल देव महतो, निताय धोध, राजेश कुमार, सिंटू धोध, मो कमरूउद्दीन, मो नसीर, मो चुन्ना, मो मिंटी, मो रियाजुल हक उर्फ राजू, मो इसलाम सेंटिंगवाला पर धोखाधड़ी का आरोप लगा नालसी मुकदमा दर्ज […]
संवाददाता भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र निवासी तारा खातून ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बुधवार को अंचलाधिकारी जगदीशपुर नवीन भूषण, कपिल देव महतो, निताय धोध, राजेश कुमार, सिंटू धोध, मो कमरूउद्दीन, मो नसीर, मो चुन्ना, मो मिंटी, मो रियाजुल हक उर्फ राजू, मो इसलाम सेंटिंगवाला पर धोखाधड़ी का आरोप लगा नालसी मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उक्त लोगों ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़प ली. मामले की सुनवाई 17 जनवरी को होगी.