सात दिनों से जिम की बिजली कटी, अंधेरे में कर रहे व्यायाम
संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्थित जिले के एक मात्र सरकारी जिम की बदहाली बदस्तूर जारी है. पिछले सात दिनों से जिम की बिजली कटी है. व्यायाम करने वाले युवकों को अंधेरे मेंव्यायाम करना पड़ रहा है. ऐसे में युवक अनहोनी के शिकार भी हो सकते हैं. व्यायाम करने आये युवक रमण राय, राज प्रतीक व प्रांजल […]
संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्थित जिले के एक मात्र सरकारी जिम की बदहाली बदस्तूर जारी है. पिछले सात दिनों से जिम की बिजली कटी है. व्यायाम करने वाले युवकों को अंधेरे मेंव्यायाम करना पड़ रहा है. ऐसे में युवक अनहोनी के शिकार भी हो सकते हैं. व्यायाम करने आये युवक रमण राय, राज प्रतीक व प्रांजल कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने से परेशानी हो रही है.कभी कभार जिम शाम पांच बजे ही बंद कर दिया जाता है. बिजली व्यवस्था कराने को लेकर जिम की देखरेख करने वाले जिम्मेदार लोगों से कहा गया, लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं करायी गयी. यहां बुनियादी सुविधा का अभाव है. जिला प्रशासन चाहे, तो बिजली व बुनियादी सुविधा को ठीक करा सकती है. जिम के खिड़की का शीशा, फर्श व कई उपकरण टूटे हैं. वेल्डिंग करा काम लिया जा रहा है.