टेंपो में वृद्ध का पैसा छीना, एक हिरासत में

तसवीर : सुरेंद्र – तातारपुर चौक की घटना संवाददाता, भागलपुर तातारपुर चौक के पास टेंपो सवार एक वृद्ध से चालक ने तीन हजार रुपये छीन लिये. घटना के बाद टेंपो चालक भाग निकला, लेकिन वृद्ध के हंगामा के बाद मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस ने टेंपो के मालिक को हिरासत में ले लिया. पीडि़त 62 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

तसवीर : सुरेंद्र – तातारपुर चौक की घटना संवाददाता, भागलपुर तातारपुर चौक के पास टेंपो सवार एक वृद्ध से चालक ने तीन हजार रुपये छीन लिये. घटना के बाद टेंपो चालक भाग निकला, लेकिन वृद्ध के हंगामा के बाद मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस ने टेंपो के मालिक को हिरासत में ले लिया. पीडि़त 62 वर्षीय गणपत मंडल (अलंग परघड़ी) ने बताया कि वे भोज खाने जा रहे थे. तभी टेंपो चालक ने उनकी जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिये. टेंपो चालक का नाम सद्दाम है, जबकि टेंपो मालिक आलम का कहना है कि चालक ने रुपये नहीं छीने हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version