जगदीशपुर अंचल भागलपुर में करने की मांग
वरीय संवाददाता,भागलपुर. मुसलिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक अल्तमश बिहारी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जगदीशपुर अंचल को शहरी क्षेत्र में किया जाये. जगदीशपुर में कार्यालय होने की वजह से आम लोगों को जन्म, मृत्यु, जाति, आय व आवासीय समेत अन्य कार्यों के लिए प्रखंड जाना पड़ता है. अंचल कार्यालय का एक सहायक […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. मुसलिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक अल्तमश बिहारी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जगदीशपुर अंचल को शहरी क्षेत्र में किया जाये. जगदीशपुर में कार्यालय होने की वजह से आम लोगों को जन्म, मृत्यु, जाति, आय व आवासीय समेत अन्य कार्यों के लिए प्रखंड जाना पड़ता है. अंचल कार्यालय का एक सहायक कार्यालय शहरी क्षेत्र में हो जाये तो लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.