परीक्षा केंद्र में बदलाव

भागलपुर. बैचलर पार्ट वन के ऑनर्स व सब्सिडियरी परीक्षा के 35 केंद्र की सूची मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने जारी की थी. इसमें जेएमएस कॉलेज जमालपुर परीक्षा केंद्र को बदल कर एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर बना दिया गया है, जिसमें आइएन कॉलेज घोसैठ की परीक्षा होगी. यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

भागलपुर. बैचलर पार्ट वन के ऑनर्स व सब्सिडियरी परीक्षा के 35 केंद्र की सूची मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने जारी की थी. इसमें जेएमएस कॉलेज जमालपुर परीक्षा केंद्र को बदल कर एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर बना दिया गया है, जिसमें आइएन कॉलेज घोसैठ की परीक्षा होगी. यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने दी.

Next Article

Exit mobile version