घर से न निकले, फंस जायेंगे जाम में

– बरात के कारण दो दिनों से सड़कों पर लग रही जामसंवाददाता, भागलपुर शाम में अगर बाजार जाने का मन बना रहे हैं, तो रूकिये. जाम में फंस जायेंगे. जाम आपके शाम का मजा किरकिरा कर सकता है. इन दिनों शहर में भारी लग्न है. सड़क पर निकलने वाली बरात से लगातार मुख्य बाजार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

– बरात के कारण दो दिनों से सड़कों पर लग रही जामसंवाददाता, भागलपुर शाम में अगर बाजार जाने का मन बना रहे हैं, तो रूकिये. जाम में फंस जायेंगे. जाम आपके शाम का मजा किरकिरा कर सकता है. इन दिनों शहर में भारी लग्न है. सड़क पर निकलने वाली बरात से लगातार मुख्य बाजार से लेकर हर चौक-चौराहे पर जाम लग रहा है. बरातियों की चहल-कदमी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. जाम के कारण गाडि़यां धीरे-धीरे सरक रही है. बुधवार शाम से लेकर रात तक खलीफाबाग चौक बरात के कारण जाम रहा. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. बरात में लगभग बराती नशे में रहते हैं, जो किसी की बात मानने को तैयार नहीं रहते. एक गाड़ी वाले ने खलीफाबाग चौक पर बरातियों से साइड मांगा, तो उससे चार नशे में धुत बराती उलझ मारपीट करने लगे. यह देख अन्य किसी गाड़ी वाले ने बरातियों से साइड नहीं मांगा. बरात के कारण लोग रास्ता बदल कर जाना श्रेयकर समझते हैं. पुलिस-प्रशासन भी इन बिगड़ैल बरातियों से नहीं निबटती है.

Next Article

Exit mobile version