– ई-मुलाकात शुरू होने से मुलाकातियों को कराना होगा आरक्षण- मुलाकात के लिए दिन, तिथि व समय आरक्षित कराना होगा- जेल गेट पर नहीं देना पड़ेगा चढ़ावा, नहीं करनी पड़ेगी चिरौरीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के दोनों जेलों में कई योजना राज्य सरकार की लापरवाही के कारण खटाई में पड़ती जा रही है. कैदियों से ई-मुलाकात अब तक चालू नहीं हो पाया है. जेल में पे एंड यूज पीसीओ भी चालू नहीं हो पाया है. ई-मुलाकात के लिए विशेष केंद्रीय कारा में भवन बन कर तैयार हो गया है, लेकिन आधारभूत संरचना की कमी के कारण अब तक यह चालू नहीं हो पाया है. इसे मार्च 2014 तक में ही चालू हो जाना था. ई-मुलाकात शुरू होने से मुलाकातियों को रेल की तरह जेल में भी आरक्षण करना होगा. विभाग के संबंधित वेब साइट पर जाकर मुलाकात के लिए दिन, तिथि और समय आरक्षित कराना होगा. मुलाकात में लोगों को जेल कर्मियों की चिरौरी नहीं करनी पड़ेगी व जेल गेट पर चढ़ावा भी नहीं देना पड़ेगा. मुलाकात के लिए पहुंचने वाले लोगों को बैठने के लिए आधुनिक कुरसी, एसी हॉल और चाय तक देने की योजना कारा विभाग ने बनायी है, लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया गया है. जेल में मोबाइल के प्रयोग को बंद करने के लिए पीसीओ खोला जाना था, लेकिन यह भी चालू नहीं हो पाया.
BREAKING NEWS
ई-मुलाकात योजना खटाई में, पीसीओ भी नहीं खुला
– ई-मुलाकात शुरू होने से मुलाकातियों को कराना होगा आरक्षण- मुलाकात के लिए दिन, तिथि व समय आरक्षित कराना होगा- जेल गेट पर नहीं देना पड़ेगा चढ़ावा, नहीं करनी पड़ेगी चिरौरीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के दोनों जेलों में कई योजना राज्य सरकार की लापरवाही के कारण खटाई में पड़ती जा रही है. कैदियों से ई-मुलाकात अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement