एसएसपी से की महिला अनुसंधानकर्ता की मांग

तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण – महापंचायत संघर्ष समिति की बैठक आजसंवाददाता,भागलपुर तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में पीडि़ता पक्ष से महापंचायत संघर्ष समिति ने बुधवार को एसएसपी से मुलाकात कर केस में महिला अनुसंधानकर्ता की मांग की है. जल्द न्याय मिलने के लिए कानूनी कार्रवाई के तहत उच्च न्यायालय द्वारा मांगी गयी अनुसंधान डायरी जल्द-से-जल्द भेजने का आग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 11:02 PM

तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण – महापंचायत संघर्ष समिति की बैठक आजसंवाददाता,भागलपुर तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में पीडि़ता पक्ष से महापंचायत संघर्ष समिति ने बुधवार को एसएसपी से मुलाकात कर केस में महिला अनुसंधानकर्ता की मांग की है. जल्द न्याय मिलने के लिए कानूनी कार्रवाई के तहत उच्च न्यायालय द्वारा मांगी गयी अनुसंधान डायरी जल्द-से-जल्द भेजने का आग्रह किया है. पीडि़ता पति विशाल तिवारी व अन्य समिति सदस्यों का कहना है कि 164 का बयान दर्ज हो जाने के बाद भी डायरी में बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जिससे कानूनी कार्रवाई प्रभावित होने की आशंका है. पीडि़ता के वकील राजेश तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने वीरभूम जिले के एक मामले में 354 ए, बी, सी, डी, इ और 376 ए, बी, सी, डी के मामले में महिला अनुसंधानकर्ता नियुक्ति का प्रावधान किया है. 161 दंड प्रक्रिया संहिता 2013 के संशोधन के अनुसार महिला लज्जा से संबंधित केस में महिला पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का प्रावधान किया है. श्री तिवारी का कहना है कि इस केस में ऐसा नहीं कर कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. इसलिए महिला अनुसंधानकर्ता की नियुक्ति होनी चाहिए. महापंचायत संघर्ष समिति गोसाइदासपुर गांव में गुरुवार को बैठक करेगी और आगे की रणनीति तैयार करेगी. एसएसपी ने शिष्टमंडल से उनके आवेदन पर विचार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में विशाल तिवारी, कन्हैया कांत मिश्रा, अनुज चौबे, अरुण तिवारी, मुकेश यादव, शंभुनाथ तिवारी आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version