माले ने निकाला आक्रोश मार्च
फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरतपस्वी नर्सिंग होम मामले में आरोपी डॉक्टर को छूट देने के खिलाफ भाकपा माले की ओर से बुधवार को स्टेशन चौक से आक्रोश मार्च निकाला, जो खलीफाबाग चौक पहुंच पूरा हुआ. मार्च के दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने कहा कि तपस्वी नर्सिंग […]
फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरतपस्वी नर्सिंग होम मामले में आरोपी डॉक्टर को छूट देने के खिलाफ भाकपा माले की ओर से बुधवार को स्टेशन चौक से आक्रोश मार्च निकाला, जो खलीफाबाग चौक पहुंच पूरा हुआ. मार्च के दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने कहा कि तपस्वी नर्सिंग होम मामले में न्याय का गला घोंटने की साजिश चल रही है. घटना के पहले दिन से ही सरकार व उसकी पुलिस आरोपी डॉक्टर को छूट के साथ बच निकालने का रास्ता दे रही है. तत्कालीक तौर पर आरोपी डॉक्टर ने न्यायपालिका के रास्ते राहत भी हासिल कर लिया है. आइसा राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चला कर त्वरित न्याय की गारंटी की जाये. उन्होंने कहा कि एसएसपी अविलंब उच्च न्यायालय को केस डायरी भेजने का काम करे. मार्च में ओम सुधा, प्रवीण, ज्ञान रंजन लालू, कृष्णा, अमन, प्रसादी तांती, अमर, राम चरित्र पंडित, सदानंद, चमरू तांती, मो जफर समेत पीडि़ता के पति विशाल तिवारी, कन्हैया तिवारी आदि शामिल हुए.