भागलपुर: जिला में वित्तीय वर्ष 2014-15 में होनेवाली धान खरीद के लिए सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. खरीद के लिए जिला को 45 हजार मीट्रिक टन (एमटी) का लक्ष्य दिया गया है और राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) व पैक्सों के माध्यम धान की खरीद की जायेगी. इस बार धान विक्रेता किसानों को आरटीजीएस या नेफ्ट के माध्यम से भी भुगतान करने की व्यवस्था दी गयी है. पैक्स या एसएफसी के क्रय केंद्र धान बेचने के बाद उसका पैसा तत्काल किसानों के बैंक खाता में चला जायेगा. हालांकि जिन किसानों का खाता इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा वाले बैंक में नहीं है, उन्हें फिलहाल अकाउंट पेयी चेक के माध्यम से भी भुगतान किया जायेगा.
प्रखंडों में खुल रहे क्रय केंद्र : धान खरीद के लिए सभी प्रखंडों में क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं. क्रय केंद्र खोलने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से एसएफसी व पैक्स को दी गयी है. क्रय केंद्र पर अनुमानित खरीद के आकलन के अनुरूप भंडारण की व्यवस्था होगी.
इसके अलावा क्रय केंद्र में नमी मापक यंत्र, माप दंड के अनुरूप दक्ष एवं योग्य कर्मियों की व्यवस्था, किसानों की सूची का संधारण किया जायेगा. इसके अलावा धान खरीद के दौरान पैक्सों द्वारा अभियान चला कर केवल खरीद के लिए अस्थायी सदस्यों का नामांकन भी किया जायेगा.