गंगा समग्र को लेकर आरएसएस ने की बैठक
वरीय संवाददाता,भागलपुर.राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में गुरुवार को गंगा समग्र की बैठक हुई. गंगा समग्र के क्षेत्र प्रमुख रामा शंकर सिन्हा ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति की प्रतीक है. उन्होंने बताया कि गंगा की अविरलता सुनिश्चित हो व गंगा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समाज की भूमिका बेहतर होनी जरूरी है. आज […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर.राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में गुरुवार को गंगा समग्र की बैठक हुई. गंगा समग्र के क्षेत्र प्रमुख रामा शंकर सिन्हा ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति की प्रतीक है. उन्होंने बताया कि गंगा की अविरलता सुनिश्चित हो व गंगा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समाज की भूमिका बेहतर होनी जरूरी है. आज देश के 56 प्रतिशत कृषि योग्य भूमि ट्यूब बेल पर ही आश्रित है, इसलिए जलस्तर नीचे जा रहा है. इसके लिए गंगा किनारे गंगा तालाब बनाने की जरूरत है. मौके पर महादेव रजक, मिथिलेश नारायण समेत अन्य मौजूद थे.