15 तक पूरा होगा विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ : प्रभारी सचिव

फोटो – सुरेंद्र – सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रभारी सचिव ने दी जानकारी -बाइपास निर्माण के लिए एनएच से नहीं मिला क्लीयरेंस – एनएच से क्लीयरेंस के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर डलवा दें पूरी रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के प्रभारी सचिव सह पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 12:09 AM

फोटो – सुरेंद्र – सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रभारी सचिव ने दी जानकारी -बाइपास निर्माण के लिए एनएच से नहीं मिला क्लीयरेंस – एनएच से क्लीयरेंस के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर डलवा दें पूरी रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के प्रभारी सचिव सह पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर तक विक्रमशिला सेतु का एप्रोच पथ पूर्ण हो जायेगा. जिलास्तरीय विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि कुल नौ किलोमीटर में साढ़े तीन किलोमीटर रोड बन चुका है. विभागीय पदाधिकारी व ठेकेदार ने बताया कि 15 दिसंबर तक रोड निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में उन्होंने जिले में चल रही सभी योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया. प्रभारी सचिव श्री सिंह ने बताया कि एप्रोच पथ का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन उसकी गुणवत्ता ठीक हो, इसके लिए नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. नवगछिया अनुमंडलाधिकारी रोड का भौतिक रूप से निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट देंगे. बाइपास निर्माण के संबंध में प्रभारी सचिव ने बताया कि इसमें एनएच से क्लीयरेंस लेना होता है. विभागीय पदाधिकारी बता रहे हैं कि क्लीयरेंस के लिए एनएच में फाइल अटकी पड़ी है. इस पर उन्होंने मंत्रिमंडल सचिवालय की वेब पोर्टल ई-समीक्षा पर क्लीयरेंस के लिए भेजी गयी पूरी रिपोर्ट डाल देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल की निगरानी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय व प्रधानमंत्री की ओर से की जाती है. इससे पता चल जायेगा कि कहां फाइल को अटकाया जा रहा है और उस पर कार्रवाई हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version