profilePicture

राणा मियां की तलाश में होटलों में पड़े छापे

तसवीर : सुरेंद्र – अपने साथी के साथ भागलपुर पहुंचने की सूचना पर चौंकन्नी हुई पुलिस- किसी वारदात की तैयारी कर रहे हैं जमानत पर छूटे अपराधी – सिटी एएसपी के नेतृत्व में होटलों में चला तलाशी अभियानसंवाददाता, भागलपुर चर्चित अपराधी राणा मियां की तलाश में गुरुवार रात को पुलिस ने शहर के कई होटलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 1:02 AM

तसवीर : सुरेंद्र – अपने साथी के साथ भागलपुर पहुंचने की सूचना पर चौंकन्नी हुई पुलिस- किसी वारदात की तैयारी कर रहे हैं जमानत पर छूटे अपराधी – सिटी एएसपी के नेतृत्व में होटलों में चला तलाशी अभियानसंवाददाता, भागलपुर चर्चित अपराधी राणा मियां की तलाश में गुरुवार रात को पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की. इस दौरान कुछ संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ कर छोड़ दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि राणा मियां अपने साथियों के साथ भागलपुर आया है और किसी होटल में टिका है. इस सूचना पर भागलपुर पुलिस चौकन्नी हो गयी. सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने शहर के सभी होटलों की खाक छानी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस का कहना है कि होटलों में यह रूटीन चेकिंग है. पुलिस की टीम ने स्टेशन चौक, कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक समेत कई स्थानों के होटलों में जाकर छापेमारी की. होटल का रजिस्टर चेक किया व ठहरे यात्रियों के संबंध मंे जानकारी ली. पुलिस को सूचना मिली थी कि राणा मियां अपने कुछ साथियों के साथ भागलपुर आया हुआ है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version