प्रतिनिधि, कहलगांवपटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित शुक्रवार को विक्रमशिला पहुंचीं. उन्होंने विक्रमशिला के मुख्य स्तूप, मनौती स्तूप, तिब्बती धर्मशाला, टायरा-कोटा की चित्रकारी का अवलोकन किया. मुख्य न्यायाधीश ने विक्रमशिला के इस प्राचीन भग्नावशेष के विस्तार, उत्खनन आदि के बारे में जानने की इच्छा जतायी. उनके साथ चल रहे विशेषज्ञ ने उन्हें विक्रमशिला के बारे में बताया. संग्रहालय में रखे खंडहर से प्राप्त मूर्तियों, बरतनों, आभूषणों आदि को भी उन्होंने देखा. संग्रहालय में बेसाल्ट और चूना पत्थर की मूर्तियों की उन्होंने काफी तारीफ की. विक्रमशिला का अवलोकन के बाद वह सड़क मार्ग से भागलपुर गयीं. मुख्य न्यायाधीश के साथ पटना उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीश धरणीधर झा व अमरेश कुमार लाल और रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुमार, भागलपुर के जिला जज अरविंद माधव थे. इनके अलावा भागलपुर के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव, कहलगांव के एसडीओ शम्स जावेद अंसारी, डीसीएलआर रविरंजन प्रसाद गुप्ता, एएसपी नीरज कुमार सिंह सहित अनुमंडल व प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद थे. खोला गया म्यूजियम का तालाविक्रमशिला भग्नावशेष से प्राप्त मूर्तियों व बेशकीमती वस्तुओं से भरे संग्रहालय को शुक्रवार को बंद रखा जाता है. लेकिन, मुख्य न्यायाधीश की इच्छा जान कर भागलपुर के जिलाधिकारी ने म्यूजियम खुलवाया. इसके बाद वे अंदर गयीं और म्यूजियम का अवलोकन किया.
हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने किया विक्रमशिला का अवलोकन
प्रतिनिधि, कहलगांवपटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित शुक्रवार को विक्रमशिला पहुंचीं. उन्होंने विक्रमशिला के मुख्य स्तूप, मनौती स्तूप, तिब्बती धर्मशाला, टायरा-कोटा की चित्रकारी का अवलोकन किया. मुख्य न्यायाधीश ने विक्रमशिला के इस प्राचीन भग्नावशेष के विस्तार, उत्खनन आदि के बारे में जानने की इच्छा जतायी. उनके साथ चल रहे विशेषज्ञ ने उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement