लोजपा का 14 वां स्थापना दिवस मना

तसवीर है -कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने का लिया संकल्पकहलगांव, सुल्तानगंज व नाथगर विस पर है लोजपा की नजर संवाददाता, भागलपुर कचहरी परिसर स्थित होटल के विवाह भवन में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी का 14 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर जिला प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

तसवीर है -कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने का लिया संकल्पकहलगांव, सुल्तानगंज व नाथगर विस पर है लोजपा की नजर संवाददाता, भागलपुर कचहरी परिसर स्थित होटल के विवाह भवन में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी का 14 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर जिला प्रभारी नरसिंह पासवान ने केक काटा. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान और संचालन दलित सेना के जिलाध्यक्ष पियुष पासवान ने की. समारोह में श्री पासवान ने कहा कि दलितों के उत्थान और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए लोक जन शक्ति पार्टी स्थापित की गयी है. 28 नवंबर 2000 को रामविलास पासवान के नेतृत्व में लोजपा की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा के बाद सहयोगी पार्टी के रूप में दूसरी बड़ी पार्टी उभरी है. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कहलगांव, सुलतानगंज व नाथनगर में लोजपा काफी मजबूत स्थिति में है. मौके पर कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. समारोह को लोजपा नेता नीरज कुमार मंडल, मो असलम खान, जिला उपाध्यक्ष सफी आलम ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला महासचिव नितीन कुमार रितेश, रामजी सिंह, डा जिच्छू पासवान, संगीता तिवारी, रजनीश कुमार, अंशुमन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version