सुपर ओवर में भागलपुर ने समस्तीपुर का हराया
संवाददाता, भागलपुरसोनपुर में चल रही हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को भागलपुर प्रमंडल की टीम ने समस्तीपुर प्रमंडल की टीम को कड़े संघर्ष के बाद सुपर ओवर में तीन रन से पराजित कर दिया. शनिवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भागलपुर का मुकाबला मुंगेर से होगा. समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर […]
संवाददाता, भागलपुरसोनपुर में चल रही हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को भागलपुर प्रमंडल की टीम ने समस्तीपुर प्रमंडल की टीम को कड़े संघर्ष के बाद सुपर ओवर में तीन रन से पराजित कर दिया. शनिवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भागलपुर का मुकाबला मुंगेर से होगा. समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया. समस्तीपुर की ओर से राजेश सिंह ने 63 रन का योगदान दिया. जवाब में भागलपुर की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी. मैच ड्रा हो गया. बल्लेबाजी में रितेश ने 62, संदीप मिश्रा ने 64 व विकास यादव ने 25 रन का योगदान दिया. मैच का निर्णय सुपर ओवर से हुआ. इसमें भागलपुर ने छह गेंद पर 18 रन बनाये. इसमें विकास यादव ने शानदार 15 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने छह गेंद पर मात्र 15 रन ही बना पायी.