एसएसवी कॉलेज में नारी सशक्तीकरण पर संगोष्ठी
कहलगांव. कहलगांव के एसएसवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से नारी सशक्तीकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय आज की सामाजिक परिस्थिति में नारियों की सुरक्षा पर अभिभावकों के मनोवैज्ञानिक सोच का प्रभाव था. संगोष्ठी में कॉलेज की छात्रा पुतुल कुमारी, गुडि़या कुमारी, साधना, सौम्या प्रसून, स्वीकृति सिन्हा, ज्योति कुमारी, रोजी […]
कहलगांव. कहलगांव के एसएसवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से नारी सशक्तीकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय आज की सामाजिक परिस्थिति में नारियों की सुरक्षा पर अभिभावकों के मनोवैज्ञानिक सोच का प्रभाव था. संगोष्ठी में कॉलेज की छात्रा पुतुल कुमारी, गुडि़या कुमारी, साधना, सौम्या प्रसून, स्वीकृति सिन्हा, ज्योति कुमारी, रोजी कुमारी, जयंती कुमारी तथा एक छात्र धीरज कुमार ने हिस्सा लिया. जज की भूमिका में डॉ संगीता झा, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ मीना कुमारी साह, डॉ उमा कुमारी, डॉ उमेश कुमार, डॉ जयंत सिंह, कंचन साह तथा जयप्रकाश सिंह थे. 45 लीटर शराब बरामदकहलगांव. धनौरा पंचायत स्थित चांय टोला कैथपुरा में भागलपुर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर 45 लीटर शराब बरामद की. चांय टोला के इंदो मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुल भेज दिया गया. टीम ने मजदाहा में भी छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ भी हाथ नहीं लग पाया.