विद्यालय की जमीन पर कब्जा को लेकर सीओ को आवेदन

संवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड की गोसाईंदासपुर पंचयात अंतर्गत मध्य विद्यालय, मथुरापुर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने नाथनगर सीओ को आवेदन दिया है. विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सीओ से जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है. आवेदन में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

संवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड की गोसाईंदासपुर पंचयात अंतर्गत मध्य विद्यालय, मथुरापुर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने नाथनगर सीओ को आवेदन दिया है. विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सीओ से जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है. आवेदन में कहा गया है कि जमीनदाता की जमीन के जिस भाग पर पुस्तकालय बनना था और जिसके लिए तत्कालीन मंत्री स्व सुधा श्रीवास्तव ने फंड उपलब्ध कराया था, उस जमीन पर बने भवन में निरंजन मंडल(पिता स्व उमाकांत मंडल) द्वारा बार-बार कब्जा जमा लिया जाता है. वहां अपराधियों की जमघट लगती है और शराब का अड्डा बन जाता है. ग्रामीणों ने निरंजन मंडल पर अपराधियों से सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए धमकी देने की भी बात कही है. सीओ तरुण केसरी द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी. आवेदन करने वालों में इंकलाब कुमार, अंजलि देवी, यदुनाथ मंडल, रानी देवी, कविता देवी, अशोक मंडल, मनोज पासवान, गोपाल साह आदि लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version