हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक में 24 नवंबर रानी को नमू उर्फ नीरज मंडल को उसके ही भतीजा टीमा मंडल उर्फ चंद्रभानु मंडल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें मृतक के पत्नी पूनम देव ने टीमा मंडल, नटरा मंडल उर्फ नुनु थनु, छट्टू मंडल एवं मूल्हा देवी को नामजद अभियुक्त बनायी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

कहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक में 24 नवंबर रानी को नमू उर्फ नीरज मंडल को उसके ही भतीजा टीमा मंडल उर्फ चंद्रभानु मंडल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें मृतक के पत्नी पूनम देव ने टीमा मंडल, नटरा मंडल उर्फ नुनु थनु, छट्टू मंडल एवं मूल्हा देवी को नामजद अभियुक्त बनायी थी. घोघा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गोल सड़क चौक के पास से मुख्य अभियुक्त टिमा मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी.ओवरलोड ट्रक पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई कहलगांव . अनुमंडल सभागार में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक हुई. जिसमें एसडीओ ने ट्रांसपोर्टरों को कहा कि हर हालत में भैना पुल से 25 रन एवं 10 चक्का की गाड़ी का ही परिचालन होगा. ओभरलोड पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ सरकारी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत ट्रक मालिकों पर केस किया जायेगा. ट्रांसपोर्टर द्वारा बताया गया कि बाहर क्षेत्र के ट्रक जो तिरपाल ओढ़ा कर चलती है, वह ओभरलोड चलती है. 90 प्रतिशत बाहरी गाड़ी ओभरलोड चलती है. लोकल ट्रक ओभरलोड नहीं चल रही है. एसडीओ ने ट्रांसपोर्टरों को ओभरलोड गाड़ी चलने की सूचना घोघा, कहलगांव, शिवनारायणपुर थाना को देने को कहा एवं सुनवायी नहीं होने पर एसडीओ एवं एएसपी को सूचना दे. ओभरलोड न चले प्रशासन का सहयोग करे. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, पुलिस निरीक्षक रामविजय शर्मा, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी लंबोदर झ एवं ट्रांसपोर्टर में चुन्नु सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, शंभू राम, रामचंद्र यादव, अंबिका यादव, पवन यादव, आलेाक टेकरीवाल, मुकेश पांडेय, निनू सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version