छात्र समागम ने कृषि मंत्री का पुतला फूंका
फोटो मनोज :संवाददाता,भागलपुर. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का छात्र समागम विवि इकाई ने शुक्रवार को घंटाघर चौक पर पुतला फूंका. मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि कृषि मंत्री छात्रों की समस्या को बिना जाने गलत वक्तव्य दिया है. उनके इस बयान का छात्र समागम कड़ी निंदा करता […]
फोटो मनोज :संवाददाता,भागलपुर. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का छात्र समागम विवि इकाई ने शुक्रवार को घंटाघर चौक पर पुतला फूंका. मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि कृषि मंत्री छात्रों की समस्या को बिना जाने गलत वक्तव्य दिया है. उनके इस बयान का छात्र समागम कड़ी निंदा करता है. संगठन स्वतंत्र रूप से छात्रों के हितों के लिए काम कर रहा है. छात्रों की समस्या को लेकर संगठन विवि में आंदोलन जारी रखेगा. छात्र हित का अनदेखी करने वालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पुतला दहन में मनीष कुमार, दीपक यादव, गगन सिंह, कुमार आशीष, अन्नु सिंह, प्रिंस कुमार, नियाज अंजुम आदि उपस्थित थे.