जेएलएनएमसीएच के उपकरणों का नहीं हो रहा मेंटनेंस
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के उपकरणों के रख-रखाव के लिए चार माह पूर्व कोलकाता की स्वागतो एजेंसी व दरभंगा के हाइटेक एजेंसी को मेंटनेंस का जिम्मा दिया गया था. लेकिन एजेंसी द्वारा मशीन का मेंटनेंस नहीं जा रहा है. स्थिति यह है कि आइसीयू के वेंटीलेटर में खराबी है एवं खून जांच करनेवाली मशीन […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के उपकरणों के रख-रखाव के लिए चार माह पूर्व कोलकाता की स्वागतो एजेंसी व दरभंगा के हाइटेक एजेंसी को मेंटनेंस का जिम्मा दिया गया था. लेकिन एजेंसी द्वारा मशीन का मेंटनेंस नहीं जा रहा है. स्थिति यह है कि आइसीयू के वेंटीलेटर में खराबी है एवं खून जांच करनेवाली मशीन भी काम नहीं कर रही है. गंदगी में कीड़े-मकोड़े नियंत्रण के लिए छिड़काव करनेवाली मशीन भी खराब हो गयी है. इस वजह से छिड़काव नहीं हो पा रहा है.