भागलपुर व सारण के बीच खिताबी जंग आज
संवाददाता,भागलपुर. सोनपुर में चल रहे हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेल गये सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. रविवार को खिताबी जंग के लिए भागलपुर का मुकाबला सारण प्रमंडल की टीम से होगा. भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का […]
संवाददाता,भागलपुर. सोनपुर में चल रहे हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेल गये सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. रविवार को खिताबी जंग के लिए भागलपुर का मुकाबला सारण प्रमंडल की टीम से होगा. भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. मुंगेर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से संदीप मिश्रा, राहुल थ्री जी, अविनाश व विट्टू ने क्रमश : दो -दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए भागलपुर की टीम ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में संदीप ने 51, हिमांशु ने 20 और विकास ने नावाद 21 रन का योगदान दिया. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए संदीप मिश्रा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.