दैनिक वेतन भोगी पर छंटनी की तलबार लटकी

-चिंतित संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने महापौर और नगर आयुक्त से मिल कर सुनायी अपनी समस्यासंवाददाता, भागलपुर नगर निगम में शनिवार को वर्तमान में कार्यरत दैनिक व संविदा कर्मचारी महापौर दीपक भुवानियां और नगर निगम आयुक्त से मिल कर अपनी समस्याएं रखी. नगर आयुक्त अवनीष कुमार ने सभी संविदा व दैनिक वेतन भोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

-चिंतित संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने महापौर और नगर आयुक्त से मिल कर सुनायी अपनी समस्यासंवाददाता, भागलपुर नगर निगम में शनिवार को वर्तमान में कार्यरत दैनिक व संविदा कर्मचारी महापौर दीपक भुवानियां और नगर निगम आयुक्त से मिल कर अपनी समस्याएं रखी. नगर आयुक्त अवनीष कुमार ने सभी संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सहयोग कर समस्या निदान करने का आश्वासन दिया. नगर विकास विभाग ने केंद्रित व्यवस्था के तहत चार एजेंसी को स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्तियों को भरने का जिम्मा सौंपा है. सभी निकायों में नये बहाल कर्मचारियों को एक दिसंबर तक भेजा जायेगा. पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 36 में कोटि ग व घ के कर्मचारी की नियुक्ति सशक्त स्थायी समिति को करनी है. सरकार का यह निर्णय नगर निगम के अधिनियम का उल्लंघन है. नगर निगम एक स्वायत्त शासी संस्था है. इसकी स्वायत्तता पर हमला नहीं होना चाहिए. पार्षद संजय सिन्हा, रंजन सिंह, मो मेराज, सदानंद मोदी, दीपक साह, नील कमल, पंकज कुमार आदि पार्षदों ने सरकार के इस निर्णय को अलोकतांत्रिक बताया. मांग करने वालों में अस्थायी कर्मचारी रवि भारद्वाज, बबलू, सागर, विकास शर्मा समेत 25 कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version