कहलगांव. घोघा थाना अंतर्गत कोदवार गांव में मुन्नी देवी हत्याकांड के एक और आरोपी मृतका के ससुर गुलाबी उर्फ गुल्लर यादव को पुलिस ने शनिवार को उसके कोदवार स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले 10 नवंबर को कांड के आरोपी व मृतका के पति माकुल यादव ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया था. शेष आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. चार सितंबर को मुन्नी देवी की हत्या कर उसका शव बहियार में गाड़ दिया गया था. लाश से दुर्गंध निकलने पर लोगों को पता चला था. जिसके बाद प्रशासन ने अनुमंडल द्वारा दंडाधिकारी नियुक्त लाश को निकलवाया गया था. घोघा थाना में मुन्नी देवी के पिता फेकू यादव, बसंतराय थाना के महेशपुर खट्ठी गांव (गोड्डा, झारखंड) ने मुन्नी के पति माकुल यादव सहित 13 लोगों पर हत्या करने का केस दर्ज कराया था. वारंटी गिरफ्तारकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कुसापुर गांव निवासी कोर्ट के वारंटी शिवम महलदार व राजू महलदार, पिता शिवम महलदार को शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया गया. आठ घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति कहलगांव. कहलगांव भदेर पावर सबस्टेशन से कहलगांव नंदलालपुर सहित अन्य फीडरों को होने वाली विद्युत आपूर्ति शनिवार को करीब आठ घंटे तक बाधित रही. सुबह 8:30 से शाम के 4:20 बजे तक आपूर्ति नहीं हुई. इस बाबत एसडीओ जितेंद्र कुमार जितू ने बताया कि कुलकुलिया ग्रिड से जाने वाली 33 हजार केवीए की लाइन में सखदीपुर के पास जंफर कट गया था. इस कारण आपूर्ति में बाधा आयी.
BREAKING NEWS
मुन्नी देवी हत्याकांड के अपराधी गिरफ्तार
कहलगांव. घोघा थाना अंतर्गत कोदवार गांव में मुन्नी देवी हत्याकांड के एक और आरोपी मृतका के ससुर गुलाबी उर्फ गुल्लर यादव को पुलिस ने शनिवार को उसके कोदवार स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले 10 नवंबर को कांड के आरोपी व मृतका के पति माकुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement