117 विद्यालयों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र किया जमा
संवाददाता भागलपुर : बीआरसी व सीआरसी के अंतर्गत चल रही सभी सरकारी योजना का उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने के लिए शनिवार को जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से डायट में शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें बीआरसी व सीआरसी के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा किया. प्रारंभिक शिक्षा […]
संवाददाता भागलपुर : बीआरसी व सीआरसी के अंतर्गत चल रही सभी सरकारी योजना का उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने के लिए शनिवार को जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से डायट में शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें बीआरसी व सीआरसी के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा किया. प्रारंभिक शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि सीआरसी व बीआरसी के अंतर्गत 117 विद्यालयों के शिक्षकों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा किया है. बाकी लोगों को रविवार तक उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करना है. इसके लिए कार्यालय खुले रहेंगे. जो लोग रविवार को प्रमाणपत्र जमा नहीं करेंगे, उनकी समीक्षा एक दिसंबर को की जायेगी. इसके बाद दो दिसंबर को उनके खिलाफ राशि गमन की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके अलावा कुछ बीइओ के ऊपर भी केस किया जायेगा.