छुट्टी के कारण ट्रेजरी में जमा नहीं हो पाया खजाना
– दीपनगर में खुदाई में मिला था खजानासंवाददाता, भागलपुर दीपनगर में खुदाई के दौरान मिला खजाना रविवार की छुट्टी होने के कारण ट्रेजरी में जमा नहीं हो पाया. अब सोमवार को सीओ और आदमपुर पुलिस इस खजाना को ट्रेजरी में जमा करेंगे. इससे पूर्व जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण की मौजूदगी में आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान […]
– दीपनगर में खुदाई में मिला था खजानासंवाददाता, भागलपुर दीपनगर में खुदाई के दौरान मिला खजाना रविवार की छुट्टी होने के कारण ट्रेजरी में जमा नहीं हो पाया. अब सोमवार को सीओ और आदमपुर पुलिस इस खजाना को ट्रेजरी में जमा करेंगे. इससे पूर्व जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण की मौजूदगी में आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान ने बरामद खजाने की इनवेंट्री बनायी. इस दौरान जमीन मालिक अरुण प्रकाश भी मौजूद थे. उन्होंने ही वह खजाना पुलिस को सौंपा है. उनके जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था. नींव के लिए जमीन की खुदाई हो रही थी, इस दौरान खजाना मिला था. एक धातु के कलश में चांदी के 91 प्राचीन सिक्के, एक कमरबंद व एक पाजेब भरा हुआ था.