गोराडीह पुलिस को मिली दूसरी बड़ी सफलता
– 15 अक्तूबर को भारी मात्रा में असलहा के साथ दो शातिर हुए थे गिरफ्तारसंवाददाता, भागलपुर पिछले दो माह के भीतर गोराडीह पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली. डहरपुर गांव में मिनी गन फैक्टरी के पकड़े जाने से पूर्व 15 अक्तूबर की रात गोराडीह पुलिस ने बांका पुलिस के सहयोग से खरामा गांव में छापेमारी […]
– 15 अक्तूबर को भारी मात्रा में असलहा के साथ दो शातिर हुए थे गिरफ्तारसंवाददाता, भागलपुर पिछले दो माह के भीतर गोराडीह पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली. डहरपुर गांव में मिनी गन फैक्टरी के पकड़े जाने से पूर्व 15 अक्तूबर की रात गोराडीह पुलिस ने बांका पुलिस के सहयोग से खरामा गांव में छापेमारी कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ था. गिरफ्तार पप्पू सिंह और पिंटू सिंह रजौन थाना क्षेत्र का आतंक माने जाते हैं. सड़क लूट, हत्या, रंगदारी जैसे मामलों में बांका पुलिस को दोनों की कई महीनों से तलाश थी. दोनों के पास से पुलिस ने कुल 50 गोलियां, तीन हथियार, दो मैगजिन आदि बरामद किया था. बांका पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू अपने खरामा गांव में अपने मामा मुन्ना सिंह के घर कई दिनों से छुपा है. सूचना पर दोनों जिले के एसएसपी-एसपी समन्वय स्थापित कर छापेमारी के लिए टीम गठित किया. भागलपुर की टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार, गोराडीह थानेदार अमर कुमार, एएसआइ शंकर नायक शामिल थे. बांका जिले की टीम में बांका एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, रजौन थानेदार शिव कुमार, धनकंुड ओपी प्रभारी शोएब आलम, एसआइ राजवर्द्धन, एएसआइ मनोहर सिंह शामिल थे. दोनों जिले की टीम ने खरामा गांव में मुन्ना सिंह के घर छापेमारी कर अपराधियों को दबोचा. 15 अक्तूबर को क्या-क्या बरामद हुआ थागोली (3.15) : 30 गोली (7.62) : 20 अमेरिकन पिस्टल : 01 कंट्री मेड पिस्टल : 01 देसी राइफल : 01मैगजिन : 02