रामजानीपुर ने गोरगम्मा को हराया
कहलगांव. घोघा के कोदवार स्थित बुनियादी स्कूल के खेल मैदान पर वाइसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया. उदघाटन मैच में रामजानीपुर की टीम ने गोरगम्मा को पांच विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरगम्मा की टीम ने निर्धारित […]
कहलगांव. घोघा के कोदवार स्थित बुनियादी स्कूल के खेल मैदान पर वाइसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया. उदघाटन मैच में रामजानीपुर की टीम ने गोरगम्मा को पांच विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरगम्मा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट खो कर 110 रन बनाये. जवाब में रामजानीपुर की टीम ने 12.3 ओवर में तीन विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच रामजानीपुर के ऋषि कुमार को दिया गया. अंपायर कुलदीप व अश्विनी थे. इससे पहले मैच के उदघाटन थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व जिप सदस्या नाजनी नाज ने किया. मौके पर नीरज कुमार मंडल, प्रकाश रंजन सहित ग्रामीण मौजूद थे.