रन फॉर क्लीन एंड ग्रीन के लिए निकाला मार्च

फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरएनसीसी दिवस के मौके पर रविवार को घंटाघर स्थित टीटी कॉलेज से रन फॉर क्लीन एंड ग्रीन के अंतर्गत मार्च निकाला गया. मार्च पटेल चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड परिसर पहुंच कर समाप्त हो गया. इसमें लगभग 500 कैडेट व विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:02 PM

फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरएनसीसी दिवस के मौके पर रविवार को घंटाघर स्थित टीटी कॉलेज से रन फॉर क्लीन एंड ग्रीन के अंतर्गत मार्च निकाला गया. मार्च पटेल चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड परिसर पहुंच कर समाप्त हो गया. इसमें लगभग 500 कैडेट व विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार यादव व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने हरि झंडी दिखा कर मार्च को रवाना किया. इस अवसर पर कैप्टन शशि सिंह ने कैडेट को शपथ दिलायी कि अपने जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें. अपने आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखें. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने आसपास के क्षेत्रों में गंदगी नहीं फैलाये. इस मौके पर ले मिहिर मिश्र, मेजर रजी इमाम, नसर आलम, संजीव संजन, शशि भूषण, डॉ केडी प्रभात, उयन गाहा, सूबेदार तारा, कपूर सिंह, बीएच एम मेहर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version