झुग्गी-झोपड़ी में भी मधुमेह व बीपी के मिल रहे मरीज
तसवीर सुरेंद्र – जेएलएनएमसीएच स्थित शिव मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर – 125 मरीजों की जांच में तीन हाइ रिस्क डायबीटिज मिले वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित शिव मंदिर में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केडी मंडल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 125 मरीजों की जांच […]
तसवीर सुरेंद्र – जेएलएनएमसीएच स्थित शिव मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर – 125 मरीजों की जांच में तीन हाइ रिस्क डायबीटिज मिले वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित शिव मंदिर में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केडी मंडल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 125 मरीजों की जांच की गयी. आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों में भी मधुमेह और बीपी (ब्लड प्रेशर) के गंभीर मरीज मिले हैं, यह गंभीर बात है. इस इलाके में रहने वाले लगभग सभी लोग शारीरिक रूप से पूरी मेहनत करते हैं. ऐसे में हर वर्ग के लोगों को खान-पान को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि 75 मरीजों के ब्लड सुगर की जांच की गयी व 20 पुराने मधुमेह के मरीजों को जांच के बाद दवा दी गयी. 10 प्री डायबीटिक व तीन नये व हाइ रिस्क के मरीज की पहचान की गयी. एक महिला की स्थिति बहुत ही खराब थी. उसे पता ही नहीं था कि उसे मुधमेह हो चुका है. उसे इंसुलिन दिया गया और जरूरी दवाइयां दी गयी. ब्लड प्रेशर के 35 मरीज मिले, जिसमें अधिकतर झुग्गी-झोपड़ी के लोग ही शामिल थे. मौके पर आइएमए सचिव डॉ जेपी सिन्हा, डॉ एसपी सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ भारत भूषण, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ वासु, डॉ गौतम, नोवो नॉर्डिस्क एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा पीजी व इंटर्न के छात्र मौजूद थे.