आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुर.प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से रविवार को आदमपुर चौक स्थित मंदिर परिसर में मानव को मन में शांति, सुख व खुशी लाने के लिए आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में राज योग शिविर के लिए फॉर्म भरवाया गया. मीडिया प्रभारी मनोज भाई ने बताया कि दो दिसंबर से प्रात: […]
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुर.प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से रविवार को आदमपुर चौक स्थित मंदिर परिसर में मानव को मन में शांति, सुख व खुशी लाने के लिए आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में राज योग शिविर के लिए फॉर्म भरवाया गया. मीडिया प्रभारी मनोज भाई ने बताया कि दो दिसंबर से प्रात: आठ से नौ बजे तक व शाम को पांच से छह बजे तक बजाज शोरूम के ऊपर स्थानीय सेवा केंद्र में योग शिविर का आयोजन होगा. संचालिका बीके राजयोगिनी अनिता दीदी द्वारा योग सिखाया जायेगा. प्रदर्शनी में निर्मला बहन ने लोगों को आध्यात्मिक जानकारी दी . प्रदर्शनी में स्थानीय पार्षद राकेश कुमार दुबे ने सहयोग किया.