नो-इंट्री फ्री, उल्टा पुल पर जाम ही जाम
संवाददाता, भागलपुर रविवार को नो-इंट्री में छूट रहने के कारण उल्टा पुल पर रुक -रुक कर दिन भर जाम लगता रहा. सुबह में लगभग एक घंटा तक उल्टा पुल जाम रहा. किसी तरह ट्रक चालकों ने मिल कर जाम हटवाया तो दोपहर में पुन: दो घंटे तक उल्टा पुल जाम हो गया. जाम के कारण […]
संवाददाता, भागलपुर रविवार को नो-इंट्री में छूट रहने के कारण उल्टा पुल पर रुक -रुक कर दिन भर जाम लगता रहा. सुबह में लगभग एक घंटा तक उल्टा पुल जाम रहा. किसी तरह ट्रक चालकों ने मिल कर जाम हटवाया तो दोपहर में पुन: दो घंटे तक उल्टा पुल जाम हो गया. जाम के कारण दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही. पुल से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. बाइक तक निकलने की जगह नहीं थी. रविवार ट्रैफिक पोस्टों पर पुलिस की तैनाती नहीं रहती है. उस पर नो-इंट्री में भी छूट रहती है. इस कारण दिन भर बड़े और भारी वाहनों का शहर से गुजरने का दौर जारी रहता है.