एनटीपीसी के रैक से गिराया गया कोयला जब्त

कहलगांव. कहलगांव स्टेशन से शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे एनटीपीसी परियोजना जा रहे कोयला रैक से चोरों ने गंगा पंप नहर के समीप भारी मात्रा में कोयला उतार लिया. इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ ने रविवार सुबह करीब दो ट्रेलर कोयला बरामद कर लिया. कोयला परियोजना के अंदर ले जाया गया. बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:02 PM

कहलगांव. कहलगांव स्टेशन से शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे एनटीपीसी परियोजना जा रहे कोयला रैक से चोरों ने गंगा पंप नहर के समीप भारी मात्रा में कोयला उतार लिया. इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ ने रविवार सुबह करीब दो ट्रेलर कोयला बरामद कर लिया. कोयला परियोजना के अंदर ले जाया गया. बता दें कि कोयला चोर कहलगांव स्टेशन पर रैक रुकते ही उस पर चढ़ जाते हैं और परियोजना जाने के रास्ते में गंगा पंप नहर के समीप, सखदीपुर, ओगरी व महेशामंुडा गांव तक कोयला गिराते हैं. सूत्रों का कहना है कि कहलगांव, बनराबगीचा, ओगरी के चोर इसमें शामिल रहे हैं. चोरी का कोयला बाजार से लेकर कहलगांव व घोघा क्षेत्र के ईंट भट्ठों में खपाया जाता है. नहीं रुका भैना पुल से ओवरलोड वाहनों का परिचालन कहलगांव. भैना पुल से ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. यही नहीं 12 चक्के वाले वाहन भी रोक के बावजूद पुल से गुजर रहे हैं. इधर पुल पर दोनों ओर डिवाइडर निर्माण का काम पूरा हो गया है, लेकिन वन-वे ट्रैफिक संचालन के लिए यहां पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी है. इस कारण पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. कहते हैं एएसपीकहलगांव के एएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए सभी थाना को वाहनों की जांच करने को कहा जायेगा. एनएच में गड्ढे भराई का कार्य शुरूकहलगांव. कोवा नाला के बाद से भैना पुल की ओर एनएच के गड्ढे की भराई का काम शुरू हो गया है. गड्ढों में मेटल व छर्री गिराया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गड्ढा भरने के बाद अलकतरा पिचिंग कास काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version